價格:免費
更新日期:2019-04-27
檔案大小:6.0M
目前版本:9.2
版本需求:Android 4.0.3 以上版本
官方網站:mailto:itsmesaurabhh@gmail.com
Email:http://www.e-droid.net/privacy.php?ida=663037&idl=en
聯絡地址:Rath Haveli Ayodhya 224001 Uttar Pradesh
अखिल भारतीय कायस्थ अमहासभा (ABKM) 2150 अयोध्या की एक इकाई के रूप में कार्य कर रही है, जिसका उद्देश्य बिछड़े हुए समस्त कायस्थ परिवार को जोड़कर एक साथ लेकर चलना है। इस एप्लिकेशन में आप कायस्थ कौन हैं, कायस्थ की उत्पत्ति, भगवान श्री चित्रगुप्त जी की कथा एवं आरती, विवाह, इत्यादि के बारे में जान सकते हैं। इस एप्पलीकेशन में लिखी गयी बातें विभिन्न स्रोतों से ली गईं हैं।
एक बार फिर से हम आपको धन्यवाद देते हैं एवं इस परिवार में जुड़े रहने के लिए आपसे निवेदन करते हैं।
कायस्थ कौन है, भारत में रहने वाले सवर्ण हिन्दू समुदाय की एक जाति है. गुप्तकाल के दौरान कायस्थ नाम की एक उपजाति का उद्धव हुआ. पुराणों के अनुसार कायस्थ प्रशाशनिक कार्यों का निर्वहन करते हैं.
हिन्दू धर्म की मान्यता है की कायस्थ धर्मराज श्री चित्रगुप्त जी की संतान हैं तथा देवता कुल में जन्म लेने के कारण इन्हे ब्राह्मण और क्षत्रिय दोनों धर्मों को धारण करने का अधिकार प्राप्त है.
वर्तमान में कायस्थ मुख्या रूप से श्रीवास्तव, सिन्हा, सक्सेना, अम्बष्ट, निगम, माथुर, भटनागर, लाल, कुलश्रेष्ठ, अस्थाना, बिसारिया, वर्मा, खरे, राय, सुरध्वज, विश्वास, सरकार, बोस, दत्त, चक्रवर्ती, श्रेष्ठ, प्रभु, ठाकरे, आडवाणी, बक्शी, मुंशी, दत्ता, देशमुख, पटनायक, सोम, पाल, रेड्डी, दास, मेहता, आदि उपनामों से जाने जाते हैं.
वर्तमान में कायस्थों ने राजनीति और कला के साथ विभिन्न व्यव्यसायिक क्षेत्रों में सफलतापूर्वक विद्यमान हैं. वेदों के अनुसार कायस्थ का उद्गम ब्रह्मा ही हैं. उन्हें ब्रह्मा जी ने अपनी काया की संपूर्ण अस्थियों से बनाया था, तभी इनका नाम काया+अस्थि= कायस्थ हुआ.
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा आपका हार्दिक अभिनन्दन करता है. कायस्थ समाज हमेशा लोगो को एक साथ लेकर चलने की सोच रखता है. हमारा उद्देश्य समस्त कायस्थों को एक साथ जोड़कर एक माला के रूप में पिरोकर रखना है.
आप से निवेदन है इस एप्पलीकेशन को आप अपने परिवार एवं रिश्तेदारों से शेयर करें एवं अपना महत्वपूर्ण योगदान दें जिससे हम समस्त कायस्थों को एक साथ मिलाकर एक माला के रूप में पिरो सकें तथा ऐसी माला बना सकें जिसे न कोई तोड़ सके तथा न ही कोई गांठ पड़ सकें।
हम उम्मीद रखते हैं इस सफर में आप हमारा साथ देंगे.
धन्यवाद
ABKM 2150 Ayodhya